उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित देवीगंज मोहल्ला निवासी छोटेलाल की पुत्री आंचल जिले के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती है। जो एनिमिक है जिस कारण मरीज को रक्त की शख्त ज़रूरत थी। डॉक्टर ने तुरंत एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई। मरीज के परिवान रक्तदान देने में सक्षम थे। लेकिन किसी का रक्त मरीज के रक्त से मैच नही किया। जिसके चलते मरीज के तीमारदार मोहन काफी परेशान थे। तभी मरीज के तीमारदार को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सक्रिय सदस्य व जिले में मसीहा के नाम से विख्यात गुरमीत सिंह का नंबर प्राप्त हुआ ज़रूरत मंद ने फोन कर उनको अपनी समस्या बताई। टीम के पास फोन आया तो टीम ने देर न करते हुए केस की जांच की उसके बाद केस की जानकारी निशांत शुक्ला को दिया जो कि प्रयागराज में पुलिस रिजर्व लाइन्स में कार्यरत है और छुट्टी में जिला में मौजूद थे। निशांत शुक्ला तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुच कर अपना चौथा रक्तदान किया। टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा समय से जरूरत मंद को दी जा रही सेवाओ को देखते हुए मरीज के तीमारदार मोहन ने भी अपना रक्तदान किया। जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके। टीम के सक्रिय सदस्य व ज़रूरत मंदो के लिए किसी मसीहा से कम नही गुरमीत सिंह, जिला अस्पताल ब्लड बैंक से अशोक शुक्ला, बृजेश ,राजू कैथवास,दीपाली इस मौके पर उपस्थित रहे।

By