उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित एवं कम करने के लिये सड़क सुरक्षा नियमों का सभी से कड़ाई से अनुपालन करायें। बैठक में ब्लैक स्पाट के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि पीडब्लूडी के 12 ब्लैक स्पाट, एन0एच0 के 16 ब्लैक स्पाट एवं एन0एच0आई0 के 16 ब्लैक स्पाट है जिसमें लोक निर्माण विभाग के 07 ब्लैक स्पाट के सुधारीकरण की स्वीकृति मिल गयी है तथा एन0एच0 सुल्तानपुर के प्रतिनिधि ने बताया कि 03 ब्लैक स्पाट को ठीक करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लैक स्पाटों को जल्द से जल्द ठीक करायें। स्कूलों वाहनों के फिटनेस के सम्बन्ध में बताया गया कि 1269 स्कूली वाहनों में से 642 की फिटनेस फेल है जिसमें से 452 को नोटिस भेज दी गयी है। उन्होने स्कूली वाहनों के ड्राइवर के हेल्थ चेकअप के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि 15 अप्रैल तक सभी स्कूली वाहनों के ड्राइवरों का हेल्थ चेकअप करा लें। हाईवे एवं सड़कों पर अवैध कट के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नियमानुसार अवैध कट का अवलोकन करें और जहां पर दुर्घटनाओं की स्थिति दिखे वहां पर अवैध कट को बन्द कर दिया जाये। डिवाइडर के ऊपर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अच्छे से प्रचार प्रसार करें तथा टै्रफिक नियमों की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध करायें। जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक की जानकारी जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि विन्ध्यांचल सिंह से प्राप्त की तो उनके द्वारा कोई भी उत्तर नही दिया गया तथा बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक को स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया। उन्होने परिवहन एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी समय-समय पर चेकिंग अभियान चलायें तथा शराब पीकर वाहन चलाने व तेज रफ्तार तथा बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट व ओवर लोडिंग के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देशित किया कि रोड साइड कन्ट्रोल एक्ट का अनुपालन करायें, लापरवाही कदापि न बरते। उन्होने निर्देशित किया कि ई-रिक्शा का रूट निर्धारित करें जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो तथा एनएचआई, यूपीडा, पीडब्लूडी, नगर निगम/पालिका की सड़कों पर नियमानुसार संकेतक, रम्बल स्ट्रिप लगाये जाये। मोटराइज्ड एवं नॉन मोटराइज्ड वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अथवा फ्लोरेसेंट पेन्ट लगाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी। इसी प्रकार गुड्स सेमेरिटन (नेक आदमी) को चिन्हित कर सम्मानित किये जाने सम्बन्धी व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किये जाने, हिट एण्ड रन दुघर्टना के मामलों, यात्री वाहनों के दुर्घटना के मामलों में परिवहन विभाग द्वारा कराधान/अधिनियम/नियमावली के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता से सम्बन्धित जनपद में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन0के0 यादव, प्रान्तीय खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता ओ0पी0 चौरसिया, एआरटीओ दिलीप गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट