फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर कबाड़ी मार्केट के समीप अपाचे बाइक और मोपेड सवार दोनों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई दोनों की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। जिसकी सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेंस को दिया मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार राधानगर थानां क्षेत्र के विनोबा नगर निवासी गज्जू का 35 वर्षीय पुत्र राम लक्ष्मण अपनी मोपेड में सवार होकर किसी काम से निकला था। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर कबाड़ी मार्केट के समीप पहुँचा तभी कोतवाली क्षेत्र के पथरकटा निवासी रक्षपाल का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेख अपनी अपाचे बाइक लेकर सामने से आ गया जिससे दोनों की भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। जिनको स्थानीयों ने घायल अवस्था मे सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उनके इलाज में जुट गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By