उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में एक सप्ताह पूर्व घर से लापता किशोर का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका। जबकि 2 दिन पूर्व किशोर के पिता के मोबाइल पर अनजान नंबर से बेटे के लिए फिरौती के एवज में ₹20 लाख की मांग की गई है। परेशान पीड़ित पिता ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के साहूमई निवासी करमचंद सरोज का किशोर बेटा अमित कुमार सरोज को बीते 26 मार्च को गांव का अरविंद सरोज पुत्र राजेंद्र कुमार सरोज अपनी बाइक पर बैठाकर दोपहर 12 कहीं चला गया। शाम तक वापस न लौटने पर परिजन परेशान होकर ढूंढने लगे।
लेकिन कहीं उसका अता पता नहीं चला। बीते कई दिनों से उसका संभावित स्थानों पर पता लगाते रहे, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं हो सकी। 30 मार्च गुरुवार को लापता किशोर अमित कुमार के पिता कर्मचंद के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि अपने बेटे को जिंदा वापस चाहते हो तो 2000000 रुपए पहुंचा दो। इतनी बड़ी रकम सुनते ही उसके पांव तले जमीन खिसक गई। तब उसे पता चला कि हमारे बेटे का अपहरण हो गया है। उसने मानिकपुर थाने पहुंचकर नामजद तहरीर देते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। हलांकि परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत व रो रोकर बुरा हाल है। सभी लोग ताल पोखरा कुएं आदि में किशोर की तलाश कर रहे हैं। देखना है लापता किशोर का पता कब तक पता चलता है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट