उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज 50 नम्बर गेट पर रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन आ जाने से युवक उसकी चपेट में आ गया जिससे युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार असोथर थानां क्षेत्र के जानिकपुर मजरे कौडर गाँव निवासी राजाराम पासवान का 22 वर्षीय पुत्र चुनबुद पासवान पूना में रहकर प्रवेट नौकरी कर अपने परिवार का हाथ बटाता था। चार दिन पूर्व पूना से अपने गाँव आया हुआ था। घर आने पर पता चला कि बहन बिमार है और फतेहपुर अस्पताल में भर्ती है। घर से बहन को देखने निकला था तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज 50 नम्बर गेट पर ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414