उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह रहे मुख्य अतिथि,पुस्तकों का भी किया वितरण- जिला स्तर पर एक अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम परिसर से भव्य समारोह के साथ हुई। इस मौके पर सर्व शिक्षा अभियान का भी शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह रहे।फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट एवं स्कूली बच्चों को नए सत्र की पुस्तकों का मुख्य अतिथि के द्वारा वितरण किया गया।इसके पहले मुख्यमंत्री को सुनकर उनकी सराहना की गई।

प्रदेश सरकार द्वारा जनपद स्तर पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में नामित प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने लोगों से साफ सफाई के लिए समुदाय की सहभागिता पर बल दिया और केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की। इसके पहले जिला मलेरिया अधिकारी सुश्री सुजाता ठाकुर ने विस्तारपूर्वक संचारी रोग से बचाव के उपाय की जानकारी दी। समारोह में फाइलेरिया के मरीजों को किट प्रदान की गई। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय के विद्यार्थियों को पुस्तकें प्रदान की गईं।

इसके पहले अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इश्तियाक अहमद, डॉक्टर आर के सिंह,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र सिंह सीएचसी अधीक्षक डॉ सरल सोनी,चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित चौरसिया, खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह आदि ने बुके भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शपथ दिलाई। संचारी रोगों से बचने के लिए व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से साफ सफाई आदि पर बल दिया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनभावन शास्त्री,अधिशासी अधिकारी मोहिनी केसरवानी, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी गायत्री गुप्ता,जिला क्षय रोग अधिकारी शहाबुद्दीन,अतुल कुमार सिंह,कीर्ति रंजन,राधेश्याम भारती,आशीष त्रिपाठी, ईशान,डॉ राकेश कुमार,डॉक्टर अति उल्लाह, डॉक्टर महमूद हसन,स्वास्थ शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र, धर्मेंद्र पटेल, राजन गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, एलबी सिंह, रामअवतार गौतम, थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह, एलटी सत्यभान पटेल के अलावा भाजपा नेता रामसूरत द्विवेदी, समाज सुधारक अनिल कुमार शुक्ला देवेंद्र अग्निहोत्री प्रबंधक,अंजनी किशोर बाजपेई बबलू सिंह चौहान,मनोज सिंह लालू,विनीत तिवारी, देव शरण द्विवेदी पंकज द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

शिक्षकों में नीरज कुमार पांडेय, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, एआरपी शिव प्रकाश द्विवेदी, विनोद मिश्र,अमित द्विवेदी, सौरभ अवस्थी, विशेष शिक्षक सूर्यमणि गुप्ता, प्रतिभा साहू, किरण यादव, मुनईम परवीन,कस्तूरबा विद्यालय रेनू पांडेय आदि मौजूद रहे। *फाइलेरिया कैंप लगाने की मांग* समारोह में भाजपा नेता अनिल शुक्ल, विनीत तिवारी आदि ने अधिकारियों से मांग की कि सीएचसी में फाइलेरिया कैंप लगाया जाए।अधिकारियों ने इसका भरोसा दिलाया और बताया कि रात 8 बजे के बाद फाइलेरिया की जांच सबसे बेहतर मानी जाती है। समारोह में एएनएम और आशाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By