उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा प्रतिभाग किया गया। समाधान दिवस में जनता की समस्याये सुनी गयीं तथा उपस्थित विभागों के सभी अधिकारियों को एक-दूसरे विभागों के दूरभाष नंबर पर सम्पर्क कर आपसी समन्वय से शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इससे पूर्व रामपुर थरियांव गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पशु चिकित्साधिकारी, सचिव व प्रधान उपस्थित रहे। गौशाला में पशुओं के चिकित्सा कक्ष, चारे – पानी आदि की व्यवस्था देखी गयी। सचिव को साफ-सफाई बनाये रखने एवं पशुओं हेतु पीने के पानी की उपलब्धता बराबर बनाये रखने के निर्देश दिये गये। समाधान दिवस के उपरान्त विकास खण्ड विजयीपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय, खासमऊ खागा में निर्माणाधीन खेलकूद मैदान जो मनरेगा योजनान्तर्गत 2.56 लाख रू0 एवं राज्य वित्त से 03.00 लाख रू0 की धनराशि से बनाया जा रहा है, का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड विजयीपुर, ए०पी०ओ० एवं सम्बन्धित सचिव उपस्थित रहे।
मैदान में कुछ झूले लगे पाये गये जबकि पिचिंग ट्रैक एवं इण्टर लॉकिंग का कार्य कराना शेष है जिसे शीघ्र पूरा कराने हेतु सचिव को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात् ओडीएफ प्लस अन्तर्गत बने RRC सेंटर व नाडेप कम्पोस्ट पिट का निरीक्षण किया। सेंटर अन्तर्गत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैं एवं उद्घाटन होना शेष है। मौके पर कंसल्टिंग एजेंसी के सचिव भी उपस्थित रहे। ग्राम में गठित 03 समूहों में से 01 समूह को RRC सेंटर हेतु नियमा नुसार चयनित करने के निर्देश भी दिये गये। सचिव से नाडेप कम्पोस्ट पिट के कार्य के बारे में पूछने पर संतोष जनक उत्तर नहीं दिया जा सका, जिस हेतु उन्हे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414