उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बे में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टैम्पो चालक को टक्कर मार कर निकल गया। जिससे टैम्पो चालक गम्भीर रूप से घायल हों गया उसको इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के तिंदवारी निवासी राम भरोशे का पुत्र रमाकांत टैम्पो चालक है। वह टैम्पो से सवारी लेकर फतेहपुर आया हुआ था। जब वह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जुनिहा कस्बे में सवारी उतारने के बाद टैम्पो को बैक कर रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दिया।

टक्कर लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने घायल की हालत गम्भीर देख उसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर लिया था। मगर घायल टैम्पो चालक रमाकांत के साथ उसके टैम्पो की मालकिन पहुँची शुफ़िया बेगम प्राइवेट एम्बुलेंस से अपने साथ बाँदा जनपद लेकर चली गईं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By