उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के साहूमई गांव में जहां 9 दिन पहले प्राथमिक विद्यालय साहू मई का कक्षा चार का छात्र अमित सरोज 12 वर्ष पुत्र करमचंद सरोज बीते रविवार को दोपहर से घर से गायब हो गया। लेकिन अभी तक कहीं अता पता नहीं चला तो पीड़ित पिता कर्मचंद ने गांव के ही 2 लोगों को आरोपित किया है कि हमारे बेटे का बाइक से अपहरण कर ले गए, बाद में मोबाइल पर फोन करके बेटे को छोड़ने के एवज में 20 लाख की फिरौती मांगने लगे। इतनी भारी-भरकम धनराशि न पाने पर किसी अनहोनी की आशंका से परिजन भयभीत परेशान व रोना पीटना मचा है।
आरोपी को पुलिस ने थाने पर पूछताछ के लिए बैठा रखा है, परंतु बच्चे का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। बच्चे को ढूंढने के लिए गांव के तालाब का पानी भी निकाला जा रहा है तथा आसपास के कुआं ताल पोखरा में भी परिजन व पुलिस ढूंढ रही है। घटना के दिन से गांव के भोले भाले नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल जाना भी बंद कर दिए हैं, कि कहीं मुझे भी न पकड़ ले जाए, विद्यालय के शिक्षक ने ही बताया कि घटना के बाद से विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम हो गई है, कारण चाहे जो भी हो। आक्रोशित गांव की महिलाओं का आरोप है कि पुलिस सख्ती पूछताछ नहीं कर रही है जिससे आरोपी कुछ बता नहीं रहा है।
इससे ऐसा लग रहा है कहीं न कहीं पुलिस की भी कमजोरी नजर आ रही है, क्योंकि नामजद आरोपी के पकड़े जाने के बावजूद भी घटना का पर्दाफाश नहीं हो पा रहा है। आखिर कब बच्चे को पुलिस ढूंढ पाएगी पुलिस के सामने एक बड़ा सवाल है, परिजन समेत ग्रामीण इस सवाल का जल्द जवाब चाहते हैं।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
