उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र मलवां के आस-पास के क्षेत्रों में जल भराव की निकासी के संबंध में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जल भराव वाले चिन्हित क्षेत्रों को बनाये गए नक्शे को प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा। उन्होंने कहा कि इटरौरा-पिलखिनी, चक्की, बरौरा, वाहिदपुर, जगन्नाथपुर, सनगाँव, कैंची मोड़ आदि स्थानों में आवश्यकता अनुसार जहाँ पर पुलिया निर्माण, पुलिया की साफ सफाई, नाले का चौड़ीकरण, नाले की खुदाई आदि का कार्य किया जाना है, कि कार्ययोजना बनाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य प्रारंभ किया जाय और हर-हाल में बरसात के पहले कार्य समाप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग-पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, मनरेगा,
जिला पंचायत, यू0पी0एस0आई0डी0सी0, एन0एच0आई0 आदि विभाग आपस मे बेहतर समन्वय बनाते हुए जल भराव की समस्याओं से अवगत होते हुए जल निकासी के लिए जो कार्य किये जाने है उनपर नियमानुसार कार्यवाई करके निस्तारण कराया जाय। उन्होंने कहा कि विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी द्वारा जल भराव के निस्तारण के लिए जो सुझाव दिए गए है। नियमानुसार कार्यवाई करते हुए कार्य किया जाय जिससे जल भराव की समस्या के निदान से आस पास के क्षेत्रों में आम नागरिकों के साथ किसानों की फसलों को भी बचाया जा सकता है।
जल निकासी की समस्या के निदान के लिए संवेदन शीलता के साथ कार्य करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, उप जिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा, डीसी मनरेगा, उपायुक्त उद्योग, खंड विकास अधिकारी तेलियानी, मलवां एवं संबंधित लेखपाल व ग्राम प्रधान सनगाँव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
