उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थानां क्षेत्र के कस्बा निवासी मुजम्मिल शाह के घर में अज्ञात कारणों की वजह से भीषण आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सामान पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया। जैसे ही भीषण आग लगने की खबर गांव वालों को लगी तो आनन फानन मौके पर पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग कैसे लगी। वहीं पीड़ित मुजम्मिल शाह ने बताया कि हम अपने परिवार के साथ अपने खेतों में गेहूँ काटने के लिए गए थे। गेहूँ को काटकर घर वापस आये। घर आने के बाद सभी लोग अपने अपने कमरे में आराम करने चले गए। कुछ देर बाद घर के बाहर छप्पर में अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घर में रखा पूरा गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस व डायल 112 भी पहुंची। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल रामस्वरूप भारती भी घटनास्थल पर पहुँच कर पीड़ित परिवार को शासन की तरफ से हर सम्भव मदद दिलाए जाने की बात कही।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By