उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ले की पुलिया के समीप एक 28 वर्षीय युवक अचेत असस्था में लोगों ने देखा तो स्थानीयों ने 112 दयाल कर पुलिस को जानकारी दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया दिया। वही युवक की तलासी लेने पर पता चला युवक कानपुर जिले के रूरा थानां क्षेत्र के रूरा निवासी कल्लू का 28 वर्षीय पुत्र शौरभ है। जो घर से चेन्नई जाने के लिए कह कर निकला था और वह फतेहपुर कैसे पहुंचा कुछ पता नही चल सका वही उसके पास जो रेलवे का टिकट मिला है वह रूरा से कानपुर सेंट्रल का है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनो को सूचना देकर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। वही जानकारी होने पर शौरभ की माँ शकुंतला देवी फतेहपुर जिला अस्पताल आकर अपने साथ शौरभ को लेकर चली गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
