उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ले की जुमा मस्जिद में 06 अप्रैल को तरावीह पढ़ाते हुए कुरान मुकम्मल पढ़ा और सुना गया। जिसमें बड़ी तादाद में नमाज़ियों ने शिरकत किया। जानकारी के मुताबिक बाकरगंज मोहल्ले में स्थित जुमा मस्जिद का निर्माण नवाब बाकर अली ख़ाँ द्वारा कराया गया था।
जब से आज तक इस जुमा मस्जिद में नमाज़ी नमाज़ पढ़ते चले आ रहे है। इसी जुमा मस्जिद में माहे रमज़ानुल मुबारक के मौके पर एशा के वक्त तरावीह पढ़ाते हुए हाफिज वकार महमूद ने 15 दिनों में मुकम्मल कुरान पढ़ा। कुरान मुकम्मल होने के वक्त मसवानी मोहल्ला की पुरानी मस्जिद के पेश इमाम जनाब हाफिज इशहाक काज़मी ने शिरकत किया
और नमाज़ियों को खिताब भी किया जिसमें कुरआन पढ़ने व सुनने के साथ साथ रोज़ा, नमाज़ की फ़ज़ीलत बयान करते हुए मुल्क की तरक्की, खुशहाली व अमनो अमान के लिए दुआ भी किया। दुआ के बाद सभी को शीरीनी तकसीम करते हुए हाफिज़ वकार महमूद को गुलाब के फूलों का हार पहना कर गले मिलते हुए लोगो का अपने लिए दुआ की गुजारिश करने कराने का दौर काफी देर तक चलता रहा।
जिसमे बड़ी तादाद में नमाज़ी मौजूद रहे खासकर मस्जिद के इन्तेज़ामकार नौशे भाई, मो० रईस, अहमद भाई, मो० अजीज़, मो० नासिर कमल, इम्तियाज़ उर्फ बब्लू, अनीस अहमद, तारिक फरीदी एडोकेट, ज़ीशान न्यूज़ के सम्पादक इलियास खान के साथ साथ बहुत से नमाज़ियों ने शिरकत किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
