उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के सतनरैनी में लगे एयरटेल टावर में चोरी की नियत से जाली फांद कर घुसे तीन से चार अज्ञात चोरो ने टावर में लगी हुई 48 बैट्रियों को चोरी करके ले जाने की नियत से खोल लिया। फिर टावर कर्मचारी ( चौकीदारी ) से दरवाजे की चाभी माँगने लगे। चाभी न मिलने पर चौकीदार को बेरहमी से मारा पीटा। उसके बाद बैट्रियों को छोड़ वापस जाली से डांक फाँद कर निकल गए। चोरो के जाने के बाद चौकीदार ने फोन कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने शुभ चिन्तको को दिया तो घायल को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अधारपुर गाँव निवासी राम शरण का 48 वर्षीय पुत्र अर्जुन सतनरैनी में लगे एयर टेल टॉवर में रात को चौकीदारी करता है। रोज़ की भांति बीती रात भी वह टॉवर में चौकीदारी कर रहा था। तभी रात को तीन से चार अज्ञात चोर टॉवर की सुरक्षा में लगी जाली को फाँदकर अंदर घुस गए और टॉवर में लगी हुई 48 बैट्रियों को चोरी कर ले जाने की गरज से निकल लिया। उसके बाद चौकीदार अर्जुन से गेट में लगे ताले की चाभी माँगने लगे चाभी न मिलने पर चौकीदार अर्जुन को जमकर मारापीटा और उसके बाद बैट्रियों को छोड़कर चले गए। चोरो के जाने के बाद किसी तरह चौकीदार ने अपने जानने वालों को घटना की जानकारी दिया। मौके पर पहुचे परिजनों ने स्थानी पुलिस को सूचना देकर सरकारी एम्बुलेन्स से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By