उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सादीपुर मोहल्ले में आज सदर नगर पालिका परिषद के बहुजन समाज पार्टी के भावी अध्यक्ष प्रत्याशी मोहम्मद आसिफ एडवोकेट के आवास पर माहे रमज़ानुल मुबारक के मौके पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर आपसी समरसता का संदेश दिया। निर्धारित समय पर रोजदारों ने रोजा खोलने के तत्पश्चात नमाज़ अदा कर मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी। रोजा अफ्तार पार्टी की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। निर्धारित समय से पहले लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
पंक्ति में बैठकर सभी रोजदारों ने अफ्तारी से रोजा खोला और नमाज़ अदा की उसके बाद आयोजक मोहम्मद आसिफ एडवोकेट ने सभी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि यह देश त्योहारों का देश है। हम सभी को मिल-जुलकर सभी त्योहार आपसी भाईचारे के बीच मनाने चाहिए। इस मौके पर मोहम्मद कासिम पूर्व पुलिस उपाधीक्षक, अख्तर शाही, नीरज पासी, बसपा नगर अध्यक्ष गाज़ी अब्दुर रहमान गनी, पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी अय्यूब अहमद, धीरज कुमार बाल्मीकि, शुऐब अहमद अरबी, वकील अहमद, मैसर अब्बास डम्पी, नूरुल हक, अनीस, एहसान अहमद एडवोकेट, वसीम खान राजू, मोहम्मद गुलफाम खान, मौलाना शफीक अहमद, पूर्व सभासद मोहम्मद इलियास, नीलू गौतम, सचिन पाल, शरीफ ठेकेदार, मोहम्मद कलीम, फारुकी, सलमान, सद्दाम, यासर सिददीकी, पुन्ना नेता, रामबाबू मौर्या, भूपेंद्र मौर्या, मुस्तकीम बाबा, मुन्नी लाला सभासद, इरशाद सिद्दीकी, दिलशाद अहमद, हाजी रईस राईन,सुरेश कुमार राही, चुननू गौतम, मोहम्मद शाहिद, मोईन भाई, वसी, विनोद गौतम सहित बड़ी की संख्या में लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
