आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने गुड़ा गणित व रणनीति के अनुसार तैयारियों में जुटने लगे हैं। इसी क्रम में कौशांबी लोकसभा के सांसद विनोद सोनकर भी कौशांबी महोत्सव व सांसद खेल प्रतियोगिता तथा राम कथा करा करके मतदाताओं को रिझाने व अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए के लिए जुट गए हैं।
ऐसे में कौशांबी सांसद विनोद सोनकर कहां पीछे रहते उन्होंने भी अपनी गोटियां बिछाना शुरू किया। कौशांबी महोत्सव के बहाने भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह को बुलाकर चुनावी बिगुल बजा दिया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कौशांबी महोत्सव का उद्घाटन करते हुए जनसभा को संबोधित किया। विपक्ष को खूब खरी-खोटी सुनाई तथा भाजपा के तारीफ में पुल बांध दिए। उन्होंने कहा कि विदेशों में भारत की छवि खराब करने और संसद का वक्त जाया करने के लिए कांग्रेस को देश की जनता माफ नहीं करेगी। अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए 2024 के चुनाव में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की जनता से बीजेपी को बहुमत दिलाने की अपील की।
कौशांबी के फसैया मैदान पर शुक्रवार से होने वाले तीन दिवसीय कौशांबी महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। जहां गृह मंत्री अमित शाह के साथ साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे। इस दौरान जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद को 612 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देते हुए आगामी चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने की बात कही।
वही अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत की छवि को खराब करने के साथ-साथ संसद का वक्त जाया करने का कार्य किया है। जिसके लिए देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। सपा बसपा व कांग्रेस ने जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से माहौल खराब करने का कार्य किया। जिससे आज वह दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आ रहे है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
