उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के कटका मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिसमें बाइक सवार तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे समाज सेवी ने अपनी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी राजेंद्र का 18 वर्षीय पुत्र करण अपनी 50 वर्षीय चाची सुनैना देवी व अपनी 17 वर्षीय चचेरी बहन निशा देवी को बाइक से लेकर गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में इलाज के लिए जा रहा था।
जब वह थाना क्षेत्र के कटका मोड़ पर पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उसकी बाइक में टक्कर मारता हुआ निकल गया।बाइक में ट्रक की टक्कर लगने से सभी बाइक सवार रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना लोगो ने समाज सेवी अशोक तपस्वी को दिया तो वही मौके पर पहुंचे अशोक तपस्वी अपनी एम्बुलेन्स से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सभी घायलों को भर्ती उनका इलाज शुरू कर दिया। और बाइक सवारों को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को बहुवा टूल प्लाज़ा पर पुलिस ने पकड़ लिया है
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
