उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य महोत्सव का भव्य आयोजन जनपद की बिंदकी तहसील के बावन इमली में राजेन्द्र पटेल, विधायक जहानाबाद एवं जयकुमार सिंह जैकी विधायक बिन्दकी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। परिषदीय विद्यालय के छात्र/छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्क्ड़ नाटक व लोकनृत्य आदि प्रस्तुत किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य 2047’ के तत्वाधान में 25 जुलाई से 30 जुलाई, 2022 तक सप्ताह भर चलने वाले बिजली महोत्सव समारोहों की श्रृंखला में 29 जुलाई को बावन इमली फ़तेहपुर में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्युत सम्बंधित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। डबल इंजन सरकार में बिजली का संकट दूर किया गया। सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत का कनेक्शन कराया गया डबल इंजन की सरकार में बिजली से किसानों की सिंचाई भी आसानी से हो रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम में 75 वर्षों में विद्युत के क्षेत्र में हुए उपलब्धियों जैसे-वन नेशन वन ग्रिड, रिन्यूवल एनर्जी, कंज्यूमर राइट एवं ग्रामीण विद्युतीकरण पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गईं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/रा0) विनय कुमार पाठक, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी,वंदना चतुर्वेदी (विभागाध्यक्ष मानव संसाधन, एनटीपीसी ऊंचाहार) समेत यूपीपीसीएल व एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।