उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के निभारा मसवानी मोहल्ला निवासी फौजी जाफर अली की पत्नी रानी बेगम ने जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देते हुए जाँच कर कार्यवाई की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके घर के पड़ोस में रहने वाली महिला 55 वर्षीय रूबी पुत्री लियाकत अली का अपने पति से 15 वर्ष पूर्व सम्बन्ध विच्छेद होने के बाद से वह मेरे पड़ोस में अकेली रह रही है। वह महिला अवैध तरह के कारोबार में लिप्त है उसकी वजह से उसके घर अराजक तत्वों का आना जाना लगा रहता है। मेरे पति फौज में होने के चलते मैं अपने दो बच्चों के साथ घर पर रहती हूँ। रूबी नामक महिला मुझे व मेरे बेटो के साथ आये दिन रास्ता चलते फब्तियां कसती रहती है। विरोध करने पर झूठे केश में फ़साने व जान से मरवाने की धमकी देती है। जिससे मैं और मेरे बेटे भयभीत रहते है इसकी निष्पक्ष जाँच करा कर उचित कार्यवाई करते हुए रूबी नामक महिला के आतंक से निजात दिलाने का कष्ट करें। जिससे मैं और मेरा परिवार शांति पूर्वक अपने घर मे रह सके।

By