उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र कस्बे में पिकेट ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान पर ई रिक्शा चालक द्वारा किए गए जानलेवा हमले के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक्शन लेते हुए बिना पंजीकृत कस्बे में फर्राटे भर रहे 18 ई रिक्शा को सीज कर दिया है। साथ ही एजेंसी संचालकों को नोटिस जारी करते हुए सख़्त हिदायत दी गई कि बिना पंजीकरण ई रिक्शा की बिक्री की गई तो कार्यवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्यवाई से कस्बे में ई रिक्शा चालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। शुक्रवार को जहानाबाद थाने के तेजतर्रार उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय ने हमराहियों के साथ अमौली मोड़,लालूगंज तिराहा, थाना मोड़, साढ़ रोड़ आदि स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कस्बे की यातायात व्यवस्था को चौपट कर, बिना पंजीयन नियमों को रौंद रहे 18 ई रिक्शा को सीज कर दिया। वहीं दो चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस न होने से उनका चालान किया है। गुरुवार को होमगार्ड जवान संतोष कुमार पर हुएं जानलेवा हमले के बाद एक्शन में आई पुलिस अब ई रिक्शा चालकों का आपराधिक इतिहास भी खगालने में जुट गई है। थाना पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एजेंसी संचालकों को नोटिस जारी कर बिना पंजीकरण के ई रिक्शा न बिक्री करने की हिदायत दी है। थानाध्यक्ष शैतान सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी।

By