उत्तर प्रदेश अलीगढ जिले के थाना रोरावर में खेरेश्वर हाईवे स्थित अल्लाना मीट फैक्ट्री के पुल NH-91 रिंग रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा कुछ इस तरह हुआ कि फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस रात को दिल्ली से करीब 39 सवारियाँ लेकर फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई थी। सुबह करीब 3 बजकर दस मिनट पर किसी अज्ञात वाहन से बस की टक्कर हो गई। और बस पुल की रैलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। बस खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गयी। मौके पर पीआरवी 708, 743, 742, 726, 761, 725 एवं रोरावर, लोधा, देहलीगेट आदि तीन चार थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

एंबुलेंस को भी सूचना दी गई हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और चालक, परिचालक सहित 26 लोग घायल हो गये। एंबुलेंस और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल एवं मेडिकल भिजवाया गया। सूचना पर पहुँचे एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया है कि रोडवेज बस के एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। बस में सवार करीब 39-40 सवारियों में से 25-26 लोग घायल हो गए है एक महिला की मौत हो गई है। जिसकी शिनाख्त में पुलिस जुटी है। वहीं, घटना में घायलों का उपचार जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। करीब 5 लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है।

By