उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के ऑवर ब्रिज के समीप आइस क्रीम की ठेलिया व तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत हो गई। दोनों की भिड़ंत में बाइक पर सवार तीन लोगो में सभी घायल हो गए। जिनको सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के कटकापुर मजरे केशवपुर गांव निवासी रमेश सिंह का 28 वर्षीय पुत्र अनिल सिंह और उसकी मां शिव दुलारी पत्नी स्वर्गीय रमेश व उसकी सास हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पछली गांव निवासी ज्ञानमती पत्नी चंद्रिका प्रसाद तीनो लोग कचहरी से बाइक पर सवार होकर गांव कटकापुर जा रहे थे। जब यह लोग थाना क्षेत्र के ऑवर ब्रिज के समीप पहुँचे तभी सामने अचानक आइस क्रीम की ठेलिया आ जाने से दोनों की भिड़ंत हो गई।
जिसमे बाइक पर सवार तीनो लोग घायल हो गए। जिनको सरकारी एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने अनिल कुमार व शिव दुलारी को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह दी तो वही ज्ञानवती पत्नी चंद्रिका देवी की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
