उत्तर प्रदेश फतेहपुर प्रदेश में कोविड के बढ़ रहे मरीज़ों को ध्यान में रखते हुए शासनकी मनसा के अनुरूप जिले के सदर अस्पताल मे सीएमएस के आदेश से आज ( मॉपडील) डमी कोरोना मरीज़ पर रिहल्सल कराया गया। वही रेखारानी चंदेल व सीनियर डॉक्टर एन० के० सक्सेना ने बताया कोरोनो के बढ़ रहे मरीज़ों को ध्यान में रखते हुए
शासन के आदेश से आज पूरे प्रदेश में कोरोना के डमी मरीज़ पर रिहल्सल कराया गया। जिसमे डॉक्टर डी० के ० वर्मा, डॉक्टर आदर्श व स्टॉप में आदर्श, नागेंद्र, वार्ड ब्वॉय में अभिषेख के साथ साथ कोविड जांच सेंटर से पुष्पेंद्र कृष्ण सिंह ( L.T. ), अनीस अहमद ( L .T. ), अमरीश कुमार ( L..t. ), अंजली गौतम ( L.T. Tarin.), शलोनी पटेल ( L.T. Train.) सामिल रहे सभी ने रेखारानी की देखरेख में ( मॉपडील ) कुशलता पूर्वक रिहल्सल किया।
वही रेखारानी चंदेल व सीनियर डॉक्टर एन० के० सक्सेना ने बताया अगर कोई कोरोना का संदिग्ध मरीज़ अस्पताल आता है तो सब से पहले उनको ट्रामा सेंटर में सुरक्षा के साथ भर्ती कर उनकी कोविड जाँच कराई जाएगी जाँच उपरांत अगर मरीज़ पॉज़टिव पाया जाता है तो उसको कोविड सेंटर थरियांव या एलवन सेंटर खागा में 14 दिनों के लिए भर्ती कर उसको घर भेज दिया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
