उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के 50 नम्बर पुल व चौधरी गार्डन के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज वैधानिक कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार थरियांव थानां क्षेत्र के नबादा गाँव निवासी वासुदेव का 22 वर्षीय पुत्र अनिल सदर कोतवाली क्षेत्र के 50 नम्बर पुल व चौधरी गार्डेन के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पिता बताया की बेटा मजदूरी करता हैं और गाजीपुर से अपने घर आप रहा था तभी रास्ते में ट्रैक्टर किनारे रुकवा कर पेशाब करने लगा तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसको ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चार भाई बहन थे जिसमे दो भाई व दो बहन है मृत घर का सबसे बड़ा बेटा था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
