उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में नगर निकाय के चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ हो चुकी है। प्रथम दिन कुंडा तथा मानिकपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा है। जबकि नगर पंचायत डेरवा से अध्यक्ष पद का एक नामांकन पत्र तथा हीरागंज से भी अध्यक्ष पद का एक नामांकन पत्र विक्रय किया गया है। वही नगर पंचायत मानिकपुर से सदस्य पद हेतु 9 नामांकन पत्र, हीरागंज से सदस्य पद हेतु 16 नामांकन पत्र, जबकि डेरवा नगर पंचायत से सदस्य पद हेतु 8 प्रत्याशियों ने अलग-अलग वार्डों से पर्चा खरीदा है।

नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन पत्र जमा करने का समय 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। प्रथम परंतु प्रथम दिन कुंडा में नामांकन पत्रों की उपलब्धता ना होने के कारण बिक्री 1:00 बजे के बाद शुरू हो सकी। जिससे प्रथम दिन तमाम लोग नामांकन पत्र खरीदने से वंचित रह गए। इस संबंध में नगर पंचायत कुंडा के अध्यक्ष पद के निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कोटार्य से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कोई भी प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीदे नहीं आया।

बता दें कि कुंडा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद महिला के लिए, जबकि नगर पंचायत मानिकपुर में अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। नगर पंचायत हीरागंज में अध्यक्ष पद है दलित महिला के लिए आरक्षित किया गया है। : – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By