उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले की बाग वाली मस्जिद में 11 अप्रैल को तरावीह पढ़ाते हुए कुरान मुकम्मल पढ़ा और सुना गया। जिसमें बड़ी तादाद में नमाज़ियों ने शिरकत किया। जानकारी के मुताबिक मसवानी मोहल्ले की बाग वाली मस्जिद की सारी जिम्मेदारी इससे क़ब्ल मरहूम डिप्टी सुल्तान अहमद सिद्दीकी निभाया करते थे उनके दुनिया से रुखसत होने के बाद मस्जिद की सारी ज़िम्मेदारी उनके साहेब ज़ादे इमरान अहमद सिद्दीकी ने अपने कंधों पर ले लिया और उसको बखूबी निभाते हुए उसके बाद मस्जिद को सजाया और सवारा।

आज उसी बाग वाली मस्जिद में माहे रमज़ानुल मुबारक के मौके पर एशा के वक्त तरावीह पढ़ाते हुए हाफिज बाशारूज़ ज़फर ने मुकम्मल कुरान पढ़ा। कुरान मुकम्मल होने के वक्त नमाज़ियों को खिताब करते हुए कुरआन पढ़ने व सुनने के साथ साथ रोज़ा, नमाज़ की फ़ज़ीलत बयान करते हुए मुल्क की तरक्की, खुशहाली व अमनो अमान के लिए दुआ भी किया। दुआ के बाद सभी को शीरीनी तकसीम की गई और हाफिज़ बाशारूज़ ज़फर को गुलाब के फूलों का हार पहना कर गले मिलते उनको मुबारकबाद देते हुए लोगो ने अपने लिए दुआ की गुजारिश करने कराने का दौर काफी देर तक चलता रहा।

जिसमे बड़ी तादाद में नमाज़ी मौजूद रहे खासकर मस्जिद के पेश इमाम हाफिज फरहान, मस्जिद के इंतेज़ामकार इमरान अहमद सिद्दीकी, शमशाद अहमद हनफ़ी, अयाज़ हसन, शादिक़ हुसैन, मो० अली, मो० सलीम, फ़ैज़ आलम, मशरूर आलम, जावेद खान,जावेद अख्तर, अबरार (कल्लू) बाबू हसन, मुन्ना भाई, मो वकार, मो० कलीम, ज़िया उल्लाह खान, एहसान भाई ठेकेदार, सुबराती भाई, इसरार, अशरफुल, नावेद खान, मो० गुलाम, अफ़ज़ल, अफसर, लतीफ भाई, खैरात उल्ला व बड़ी तादाद में नमाज़ी मौजूद रहे। तरावी में बड़ी तादाद में नमाज़ीयो की मौजूदगी ही इंतेज़ामकार इमरान अहमद सिद्दीकी की निभाई गई ज़िम्मेदारी को ब खूबी बयाँ करती है।

By