उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में संचालित सीएससी द्वारा आधार सेंटर का औचक निरीक्षण यूआईडीआई टीम से आए हुए प्रभात द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेटर से रेट लिस्ट के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी साझा किया। साथ ही साथ सीएससी डिस्ट्रिक्ट आधार सेंटर(ASK) पर उपस्थित कस्टमर से बात कर उनके अपडेशन में लिए और साथ ही शुल्क का वेरिफिकेशन भी किया गया। इस दौरान सी एस सी टीम से उपस्थित डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनीष सिंह एवं प्रशांत त्रिपाठी को यह निर्देशित किया गया कि आप अपने आधार सेण्टर का प्रचार- प्रसार कर इनरोलमेंट का अकाउंट बढ़ाएं। साथ ही ब्लॉक में लगने वाली सीएससी आधार मशीनों की प्रगति के बारे में भी जानकारी लिया। आपको बता दे कि यह आधार सेंटर मौजूद है रानी कॉलोनी आबू नगर रोड सी०ओ० ऑफिस के समीप।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
