उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम पधारा में तीन दिन पूर्व लोवर गंगा नहर में डूबा 24 वर्षीय युवक का शव रविवार की सुबह घटना से तीन किलोमीटर आगे मझिलगांव के समीप झाड़ियों में से पुलिस ने बरामद किया। जानकारी के अनुसार थाने के पधारा गांव निवासी रामशंकर उर्फ पप्पू योगी का पुत्र योगेन्द्र उर्फ योगी जो खेती किसानी करता था। बताते है कि 28 जुलाई की शाम वह गांव के समीप ही लोवर गंगा नहर में जा गिरा और डूब गया। उधर काफी देर बीत जाने पर जब वह घर नही पहंुचा तो परिजनों ने उसी खोजबीन शुरू कर दी। आज सुबह योगेन्द्र उर्फ योगी का शव बहते हुए मझिलगांव के समीप एक झाडी में फंस गया। पुलिस ने शव को बरामद करते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बावत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का चाचा राम कुमार वर्मा ने दी है।

By