उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में मेडिकल स्टोर संचालक युवक ने घर में अपने को अकेला पाकर पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के मसवन गांव निवासी गिरजा शंकर पांडे इलाहाबाद विकास प्राधिकरण प्रयागराज से सेवानिवृत्त होने के बाद इकलौते बेटा अभिषेक पांडे 38 वर्ष हीरागंज बाजार में मेडिकल स्टोर की दुकान चलाता था।
गिरजा शंकर पांडे भी मेडिकल स्टोर में सहयोग के लिए हीरागंज बाजार में ही रहते थे। बुधवार को उनके पैतृक गांव मसवन में घर पर पूजा का आयोजन था। जिसमें शामिल होने के लिए सभी लोग गांव गए हुए थे। हीरागंज आवास व दुकान पर अकेला था। अभिषेक के दो बच्चे स्कूल गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से अभिषेक ने अपने पिता गिरजा शंकर की लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि युवक खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। घटना की तत्काल सूचना पिता गिरजा शंकर समेत परिजनों को दी गई तो वहां पर खुशियों के जगह मातम छा गया। लोग रोते पीटते हीरागंज घटनास्थल पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी की सूचना पर सदर सीओ अमरनाथ गुप्ता व महेशगंज थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का बारीकी से जांच करते हुए शव को परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पिता विजय शंकर पांडे ने घटना के बाबत पुलिस को तहरीर दी है कि बेटा अभिषेक हमारी लाइसेंसी रिवाल्वर की सफाई कर रहा था। इसी दौरान दुर्घटना बस अचानक गोली चल गई। जिससे सिर में गोली लगने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही हीरागंज नगर पंचायत चुनाव में आए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी ,भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन, उदय शंकर पांडे, बाबागंज विधायक विनोद सरोज भी मौके पर पहुंचकर रोते बिलखते परिजनों को ढाढस बंधाया।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
