उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। भोले बाबा मंदिर से पूजा कर घर वापस लौट रही बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव निवासी राम कुमार सिंह की 18 वर्षीय पुत्री सोनम सिंह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। आज सुबह वह घर से रेलवे लाइन पार भोले बाबा के मन्दिर पूजा करने गई थी। वापस लौटते समय जब वह रेलवे क्रासिंग पार कर रही थी इसी बीच ट्रेन की चपेट आ गई और घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं मां मंजू का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

By