उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में इस्लाम धर्म का पूरे एक माह तक चलने वाला पवित्र रमजान का महीना तरावी व रोजा रखने के बाद ईदुल फितर के चांद का दीदार होते ही लोग खुशी से उछल पड़े एक दुसरे को मुबारकबाद दे कर अपनी अपनी खुशियों का इजहार किया। शनिवार की सुबह नए कपड़े में सज धज कर ईदगाह पर पहुंचकर सामूहिक रूप से नमाज अदा किया। और ईद की दिली मुबारकबाद देते हुए एक दूसरे से गले मिलकर आपसी भाई चारे का संदेश दिया।

नगर पंचायत मानिकपुर में सैयद राजे हामिद शाह रहमतुल्ला अलेह की दरगाह की मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज इमाम नजाकत हुसैन ने अदा कराई। नगर पंचायत कुंडा में रेलवे स्टेशन के पास ईदगाह में रोजेदारों ने नमाज पढ़ी और दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। हिंदू भाइयों ने भी अपने मुस्लिम साथी भाइयों के घर पहुंच कर ईद की मुबारकबाद देते हुए गले मिलकर सेंवई समेत विभिन्न प्रकार के बने व्यंजनों का स्वाद लिया। इसी प्रकार क्षेत्र के बरई, अधिया, मौली, गयासपुर, गढ़ी, गोतनी, परियावा, कैमा, बछंदामऊ, संग्रामगढ़, गुजवर, महमदपुर,

लालगंज, डेरवा, बिहार, बाघराय समेत अन्य क्षेत्रों से भी ईद उल फितर का पर्व मनाए जाने की जानकारियां मिल रही हैं। प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। जहां पर पुलिस पीएसी व होमगार्ड के जवान सुबह से ही ईदगाह और मस्जिदों पर तैनात रहे। ईद उल फितर का पर्व सकुशल संपन्न होने पर अकलियत के लोगों में जहां खुशी देखने को मिली वहीं प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। आप सभी क्षेत्रवासियोंं व जनपदवासियों को ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद व ढेर सारी शुभकामनाएं।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By