उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज बाईपास के समीप तेज रफ्तार लोडर ने पैदल जा रही माँ बेटी को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों माँ बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। वही स्थानीयों की मिली सूचना पर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार हुसेनगंज थानां क्षेत्र के बहबलपुर गाँव निवासी पप्पू की 40 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी व उसकी 15 वर्षीय पुत्री शारदा देवी दोनों सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज बाईपास के समीप पैदल कही किसी काम से जा रही थी।

तभी एक तेज रफ्तार लोडर ने दोनों को टक्कर मार दिया। जिसे माँ बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेंस को दिया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर माँ बेटी को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By