उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वाला गंज बस स्टॉप के समीप बीती शाम एक बृद्ध ठेलिया लेकर घर जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसको जोरदार टक्कर मार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिससे बृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर निवासी स्वर्गीय रहमाल का 70 वर्षीय पुत्र शुखलाल ज्वालागंज बस स्टॉप के समीप अपने जीवन यापन के लिए ठेलिया लगाता था।

बीती शाम वह अपनी दुकान समेट कर घर जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसको जोरदार टक्कर मार कर बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया। बाइक की टक्कर से बृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल वृद्ध को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को कानपुर ले जाने की सलाह दी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By