कुंडा की श्रेयम का हाई स्कूल की परीक्षा में पांचवा तथा रामपुर की प्रीति का छठवी रैंक इंटरमीडिएट की परीक्षा बीडी इंटर कॉलेज पूरे बुद्धि धर का जनपद में आठवां तथा चंद्रगुप्त आदर्श विद्या मंदिर मानिकपुर की पलक जयसवाल तथा प्रियंका मौर्या टॉप टेन की सूची में उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया।

इस वर्ष प्रतापगढ़ जनपद को हाई स्कूल की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली टॉप टेन की सूची में 2 स्थान हासिल होने से जनपद का सिर ऊंचा व गर्व से सीना चौड़ा हो गया है। जहां कृपालु बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज कुंडा की छात्रा श्रेयम त्रिपाठी 600 के पूर्णांक में 584 यानी 97.33% अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल करके अपना परचम लहराया है।

वही पंडित रामानंद इंटर कॉलेज रामपुर बावली की छात्रा प्रीति पटवा ने 600 के पूर्णांक में 583 यानी 97.17% अंक हासिल करके प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष जनपद को प्रदेश की टॉप टेन की सूची में 2 स्थान हासिल होने से जिले का गौरव और सम्मान बढ़ा है। दोनों बेटियों को जनपद की तरफ से शानदार सफलता के लिए बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद के टॉप टेन की सूची में बीडी इंटरमीडिएट कॉलेज पूरे बुद्धिधर बाबागंज का छात्र आदर्श पटेल पुत्र फूलचंद पटेल को 95.66% अंक प्राप्त करके जनपद में आठवां स्थान हासिल कर अपना परचम लहराया है। चंद्र गुप्ता आदर्श विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज ज्वालादेवी मानिकपुर की छात्रा पलक जायसवाल पुत्री दिनेश चंद जयसवाल 500 पूर्णांक में 471 यानी 94.2% अंक प्राप्त किया है। जबकि इसी विद्यालय की प्रियंका मौर्या पुत्री राम अभिलाष मौर्य ने 470 अंक यानी 94% अंक प्राप्त करके विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सभी प्रतिभाशाली प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी गई।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By