इंटर में प्रियांशु उपाध्याय व खुशी यादव को मिला प्रदेश में तीसरा स्थान, आइएएस अधिकारी बनकर देश की करना चाहता सेवा, मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में इंटरमिडीएट व हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित होने के बाद 7 बच्चों ने इंटर की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा,चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त किया है प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को कॉलेज में मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र के पिता मुंबई में मजूदरी कर परिवार चले रहे और माँ घर गृहस्थी देख रही है।
जिले के शहर स्थित रघुवंश पुरमा इंटर कॉलेज के छात्र प्रियांशु उपाध्याय ने इंटर कॉलेज के परीक्षा में 500 में 485 अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है आज रिजल्ट घोषित होने के बाद कॉलेज में गुरुजनों ने छात्र प्रियांशु का मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इंटर की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर मीडिया को प्रियांशु उपाध्याय ने बातचीत में छात्र ने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है।घर का इकलौता हूँ और माँ नीतू घर चलती है पिता अजय कुमार परिवार का खर्च पूरा करने के लिए मुंबई में एक जगह पर मजूदरी करते हैं।
छात्र ने बताया कि वह पढ़ लिखकर आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने के साथ गरीब बच्चों के शिक्षा में मदद करेगा। जिस तरह से मेरे पिता मजदूरी कर मुझे पढ़ा लिखा रहे उसमें मुझे अपने स्कूल के प्रधानाचार्य और गुरुजनों का भी सहयोग मिल रहा है। जिले से प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली एक छात्रा खुशी देवी मुस्तफापुर हुसैनगज के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही। इंटर में प्रदेश में दो छात्र निखिल तिवारी और विक्रम सिंह ने चौथा स्थान प्राप्त किया है जिनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिले से प्रदेश में पांचवा स्थान पर तीन छात्रों ने नाम रोशन किया है जिसमे अंशु कुमार बकेवर,अंकुश व अंजना देवी मुस्तफापुर हुसैनगज इंटर कॉलेज से है। आपको बता दें कि जिले से इंटर की परीक्षा में 7 बच्चों ने प्रदेश में नाम रोशन किया है।
वही हाई स्कूल में जिले स्तर पर बाल मंदिर इंटर कॉलेज की दिव्यांशी अवस्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले जिले के हुसैनगज विधानसभा क्षेत्र की और गांव की रहने वाली छात्रा खुशी यादव ने इंटर की परीक्षा में प्रदेश में गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है। खुशी यादव ने बातचीत में बताया कि वह सुखरानी इंटर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगज में पढ़ती है और चार बहन एक भाई है पिता LIC एजेंट है और माँ सरकारी स्कूल में टीचर खुशी ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती क्योंकि गांव में इलाज नही मिलने से ग्रामीणों को काफी तकलीफ उठानी पड़ती हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
