उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के आयाह गांव में मामूली विवाद को लेकर एक महिला को घर में घुसकर हमला कर घायल कर दिया। जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को देकर महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अयाह गांव निवासी रणवीर सिंह की 45 वर्षीय पत्नी मालती देवी को मामूली विवाद के चलते

घर में घुसकर रमाकांत मिश्रा पुत्र रामविसाल, बाबू मिश्रा पुत्र रामविशाल, लाला मिश्रा पुत्र रमाकांत व रमाकांत के भांजे मुन्नू व पुत्तू ने घर में घुसकर हमला कर घायल कर दिया। जिसकी सूचना पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को देते हुए। घायल महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाकर भर्ती करवाया। जाहाँ डॉक्टर महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही जिला अस्पताल में घायल मालती देवी ने बताया की गांव में रोड खोदकर पाइप डालने का कार्य चल रहा है।

हमारे दरवाजे भी रोड की खुदाई हुई है उसी रास्ते से आरोपियो द्वारा ट्रैक्टर निकालते समय ट्रैक्टर हमारे दरवाजे फंस गया। तो हमने ट्रैक्टर चालक से कहा संभाल के निकालना कहीं हमारे दीवार में टक्कर ना लग जाए। उसी बात को लेकर आरोपी झगड़ा करने लगे पड़ोसियों के समझाने बुझाने से उस समय चले गए। बाद में इन लोगों ने घर में घुसकर हमारे ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर हमको व हमारे भतीजे को घायल कर दिया है। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देकर जिला अस्पताल में इलाज करवा रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By