उतार प्रदेश फतेहपुर जिले में निकाय चुनाव का मतदान प्रथम चरण में 4 मई को होना है, जिसके लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपने प्रत्यासियों की घोषणा कर दी है और सभी प्रत्यासी चुनावी तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं, वहीं बीजेपी से जुड़े अन्य लोगों ने भी पार्टी से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी द्वारा दूसरे प्रत्यासी को टिकट देने के बाद भाजपा से बागी होकर चुनावी मैदान में उतर गए हैं, जिले के ऐसे 6 प्रत्यासियों को कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष ने पार्टी से 6 साल का बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
जिले में नगर निकाय का प्रथम चरण में मतदान 4 मई को होना है ऐसे में बीजेपी के 6 ऐसे नेता हैं जो पार्टी में पूर्व में नगर पंचायत का चेयरमैन भी रह चुके हैं और कुछ मौजूदा जिला पंचायत सदस्य व मंडल अध्यक्ष भी हैं लेकिन जिले के ऐसे 6 भाजपा नेता हैं जो पार्टी से टिकट न मिलने पर भाजपा से बागी होकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोकते हुए बीजेपी प्रत्यासी के सामने चुनावी मैदान में उतर गए हैं, जिन्हे आज प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री/प्रभारी मंत्री राकेश सचान की मौजूदगी में पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस बात की घोषणा बीजेपी जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की
बीजेपी से बागी प्रत्यासी खागा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्यासी शोभा अग्रवाल जो पूर्व जिला मंत्री हैं, नगर पंचायत खखरेरू से अध्यक्ष प्रत्यासी हिमांशु त्रिपाठी जो पार्टी से मौजूदा जिला पंचायत सदस्य/मंडल अध्यक्ष हैं,नगर पंचायत जहानाबाद से अध्यक्ष प्रत्यासी शिवाकांत सविता जो मौजूदा किसान मोर्चा के जिला मंत्री हैं,नगर पंचायत जहानाबाद से अध्यक्ष प्रत्यासी प्रदीप कश्यप जो पार्टी मौजूदा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष हैं,नगर पंचायत जहानाबाद से अध्यक्ष प्रत्यासी अशोक निषाद जो पार्टी में मौजूदा मंडल कार्यसमिति सदस्य हैं, नगर पंचायत किशनपुर से अध्यक्ष प्रत्यासी बीजेपी से पूर्व चेयरमैन नरेशचंद्र सोनकर को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।
