उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के नगर क्षेत्र का कम्पोजिट विद्यालय आदर्श मसवानी अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। विद्यालय में 350 छात्र संख्या है जिसमें उपस्थित हमेशा 80 फीसदी होती है। विद्यालय में टेबलेट नीति आयोग द्वारा प्राप्त हुए हैं शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। अब बच्चे टेबलेट से पढ़ेंगे। विद्यालय पहले से ही डीएम आजनेय सिंह द्वारा दी गई स्मार्ट क्लास से संतृप्त है। उसके बाद पिछले साल नीति आयोग से एक प्रोजेक्ट भी विद्यालय को प्राप्त हुआ। विद्यालय हर कसौटी पर खरा उतरा है अब तक। चाहे कायाकल्प के कार्य हो या विद्यालय का रखरखाव,अच्छी शैक्षिक गुणवत्ता, बच्चों की विशेष उपलब्धियो के कारण विद्यालय अब पीएम श्री योजना के तहत भी चयनित हो चुका है। विद्यालय के बच्चे हर जगह अपनी सफलता का परचम लहरा चुके हैं चाहे निपुण भारत के लिए सम्मानित किया जाना हो या इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए,विद्यालय के बच्चों में राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में भी अपना परचम लहराया है। विद्यालय की शिक्षिका चंपा शर्मा जो कि विज्ञान के साथ-साथ नोडल शिक्षक संकुल भी है बताया कि वह बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास लेकर नवोदय विद्यालय की तैयारी में जुटी है विद्यालय में अपना धन खर्च करती हैं विद्यालय की छुट्टी के बाद भी विद्यालय में समय देती हैं , अभिभावकों से बात करने पर पता चला कि शिक्षिका की कार्यशैली से सभी प्रभावित है और उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इसलिए विद्यालय नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मोहल्ले वासियों का भी अच्छा सहयोग हर वक्त प्राप्त होता है जिसके सहयोग से आज विद्यालय में हरियाली है पेड़ – पौधे,फूल आदि दिखाई देते हैं। शिक्षिका की मेहनत से आज विद्यालय में एक्वागार्ड, प्रिंटर, वाटर फिल्टर, फ्रिज, फर्नीचर, लैपटॉप, टीवी, लाइब्रेरी की किताबें गमले आदि उपलब्ध है। सभी मोहल्ले वासी सहयोग की भावना से विद्यालय में आते हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
