उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के शिक्षा क्षेत्र बहुआ के कंपोजिट विद्यालय प्रथम शाह में पिछले तीन दिनों से मध्यान्ह भोजन नहीं बनाए जाने का मामला उजागर होने पर खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार इसके लिए एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। दूसरी और जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन योजना ने शासन को पत्र भेजकर घटना की जानकारी दे दी है। खंड शिक्षा अधिकारी पूरी तरह अपने बचाव में उतर आए हैं। विद्यालय में दोपहर का भोजन नहीं बनाए जाने की जानकारी मिलने पर हकीकत जानने के लिए कुछ मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे उन्होंने पाया कि बच्चों के लिए भोजन नहीं बना था। जूनियर हाईस्कूल में मौजूद अध्यापक धर्मपाल ने बताया कि वह अब तक मध्यान्ह भोजन का प्रबंध करते आए हैं। अब धनाभाव के चलते आगे ऐसा कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर प्रधानाध्यापक का चार्ज लेने का दबाव बनाया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी हौसला प्रसाद ने बताया कि भोजन नहीं बनाए जाने को लेकर उन्होंने संबंधित को नोटिस जारी किया है कल तक स्थिति सामान्य नहीं होती तो कार्यवाई के लिए आगे लिखा पढ़ी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा मित्र करीब डेढ़ महीने पहले से विद्यालय नहीं आ रही है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा शिकायत कराई गई जांच के बाद इंचार्ज प्रधानाध्यापक धीरेंद्र सिंह सेंगर और एक सहायक अध्यापिका की ड्यूटी दूसरे विद्यालय में लगाई गई है। कुछ अन्य सवाल किए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी कोई भी जवाब नहीं दे पाए। उधर इस मामले की शासन को भेजी गई रिपोर्ट में भोजन नहीं बनाए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को भी दोषी बताया गया है। इस बीच जानकारी मिली है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक रहे सेंगर ने अब तक किसी को वित्तीय चार्ज नहीं दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी वित्तीय चार्ज दिलाने में पूरी तरह अक्षम साबित हुए हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
