उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलें की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के महराहा गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार के सामने अचानक आवारा जानवर आ जाने से बाइक सवार उससे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी स्वर्गी गयापाल के 30 वर्षीय पुत्र रामचंद्र के घर आज पुत्री की छठी का कार्यक्रम था।

राम चन्द्र बाइक से कल्यानपुर थानां क्षेत्र के बरमहा खेड़ा आने रिस्तेदार को लेने जा रहा था। जब वह कोतवाली क्षेत्र के महराहा गांव के समीप पहुंचा तभी अचानक बाइक के सामने आवारा जानवर आ जाने से बाइक जानवर से टकरा गई। और बाइक सवार रामचंद गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से प्रथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल को भर्ती कर युवक का इलाज शुरू कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By