उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर एफसीआई गोदाम के समीप स्थित मोदी गार्डन में बीती रात बहाने से बुलाकर 25 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर हत्यारे मौके से फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए है। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के मलाका गांव निवासी रामखेलावन पाल का 25 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न पाल को बीती रात कुछ लोगों ने फोन कर तपस्वी नगर के समीप मोदी गार्डन बहाने से बुलाया और उसकी वही धारदार हथियार गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। वही हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई विजयपाल ने बताया कि उसके भाई की 2 मई को खागा कोतवाली क्षेत्र के एलाइ टिकरी गांव निवासी श्रीनाथ की पुत्री से शादी होनी थी उसने बताया कि इसी गांव का निवासी महेश ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके भाई को मोदी गार्डन बुलाया और वही पर उसकी गला रेत कर हत्या कर दिया। इस हत्या के बाद से जहां मृतक के परिजनो कोहराम मच गया वही इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। लोग मृतक की 6 दिन बाद शादी होनी थी पुलिस ने मौके से एक बाइक भी बरामद किया है जिसके जरिए वह कातिल तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
