उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के गड्ढोपुर गांव में शराब पीने के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट। जिसमें दोनों पक्षो से एक एक लोग घायल हो गए। जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज व मेडिकल के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने दोनों की चोट गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही घायल से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गड्ढोपुर गांव निवासी रहूफ का 35 वर्षीय पुत्र गुड्डू व दूसरे पक्ष से इन्दाज का 38 वर्षीय पुत्र छोटुवा दोनों का शराब पीते समय विवाद हो गया। और देखते ही देखते दोनों पक्षों से और लोग आ गए। उसके बाद दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से गुड्डू व दूसरे पक्ष से छोटुवा दोनों खून से लथपत होकर घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को असोथर सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने दोनों की गंभीर चोट देखते हुए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका मेंडिकल व इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
