उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के खरैला पिपरी गांव में श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ के मौके पर कथास्थल से कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सबसे पहले शिवमन्दिर व काली मां धाम व रामकोला सिथत मां शीतलादेवी धाम, हनुमत धाम, राधाकृष्ण धाम से कुशहा सहित अनेक धार्मिक स्थलों पर कलश पूजन कर कलशयात्रा सीधे कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा का जगह जगह भक्तों द्वारा स्वागत एवं पूजन अर्चन किया गया। आचार्य शेषनारायण मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश पूजन कराकर कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि भागवत कथा के एक एक शब्द अमृत के समान है।

इस अमृतमई कथा को सुनकर जीवन में उतारने का प्रयास करें। सनातन धर्म जागरण मंच के अध्यक्ष देवीशंकर मिश्रा एवं विजय शंकर मिश्र, हरिशंकर आदि ने भगवान श्री कृष्ण एवं रूक्मणी जी की आरती उतारी एवं प्रसाद वितरण किय। इस मौके पर कमलाकांत मिश्र, गणेश बहादुर सिंह, अनिल दुबे, रणजीत सिंह, गिरीश त्रिपाठी, डाक्टर बांकेलाल चौरसिया, राम मूर्ति शुक्ला, रामलखन तिवारी, प्रवीण मिश्रा, आनन्द मिश्र, राजकुमार सिंह, धीरज, बडके शुक्ला, रिंकू यादव, शेखर तिवारी, अमित सोनी, अद्या प्रसाद राय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By