उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में रविवार की दोपहर जमीनी विवाद में पडोसियों ने एक पडोसी की गोली मार कर हत्या कर दी। जबकि दो लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। आला कत्ल के रूप में हत्यारोपियों के घर से पुलिस ने तमंचा बरामद किया है। थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी धनन्जय लोधी का पडोसी सजातीयों से जमीनी विवाद चल रहा था।
रविवार की दोपहर बाद करीब 2 बजे उसी जमीन पर जानवर बांधने को लेकर दोनो पक्षों में विवाद होने लगा, एक पक्ष के पांच भाईयों ने प्रेम सिंह लोधी 46 वर्ष को पकड़ लिया और तमंचा से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान मृतक के दो भाई चन्द्र किशोर 50 वर्ष व राम बहादुर 37 वर्ष को लाठी डंडो से पीट कर घायल कर दिया। जिन्हे तत्काल उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर बाद करीब दो बजे दोनो पक्षों के बीच जमीन को लेकर आपसी विवाद होने लगा। इस दौरान धनन्जय अपने चार भाईयों सहित हमलावर हो गया और मृतक प्रेम को पकड़ कर तमंचा से गोली मार कर हत्या कर दी। बीच-बचाव में आये मृतक के बडा़ भाई चन्द्र किशोर व छोटा भाई राम बहादुर भी घायल हो गये, जिन्हेे इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। हमलावरों में तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आला कत्ल तमंचा हमलावरों के घर से बरामद कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है शीघ्र ही गिरफ्तार लिया जायेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
