उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में पटेल समाज सामाजिक कुरीतियों और बुराइयों को दूर करने के लिए सार्वजनिक रूप से तिरस्कार व बहिष्कार करेगा। जिससे अनायास धन का अपव्यय रोका जा सके, तभी समाज का कल्याण का उत्थान होगा। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के उगापुर निवासी संतोष कुमार पटेल की पत्नी कुसुम देवी का निधन हो गया। निधन के उपरांत 13 वें दिन मृत्यु भोज के अवसर पर पटेल समाज के एकत्रित लोगों ने मृतक कुसुम देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर संकल्प लेते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सामाजिक रूप से तेरहवी यानी मृत्यु भोज का बहिष्कार किया जाएगा। बल्कि मृत्यु भोज पर होने वाले खर्च की धनराशि से समाज के गरीब बेटियों की शादी पढ़ाई व दवाई पर खर्च करने का निर्णय लिया गया है। मृत्यु भोज करना एक सामाजिक पाप है। इसका पूरी तरह से सफाया होना चाहिए। समाज के शिक्षित व सामाजिक कार्यकर्ताओं को जनजागरण अभियान चलाना होगा तथा लोगों को इसके प्रति जागृत भी करना होगा कि सामाजिक बुराई को दूर करें। इससे समाज में तमाम कुरीतियां पैदा हो रही है। बिना इसे दूर किए हुए समाज का उत्थान कल्याण नहीं हो सकता है। इस मौके पर अर्जक संघ के सदस्य राजेंद्र पाल, गजाधर पटेल, अमित पटेल, अयोध्या प्रसाद पटेल एडवोकेट, छोटेलाल पटेल, अशोक कुमार पटेल, धर्मराज पटेल, कमलेश कुमार पटेल, राम कुमार पाल, रामकृष्ण यादव व मनीष जयसवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे: – ज़ीशान न्यूज से शहबाज खान की खास रिपोर्ट