उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ले में अचानक एक व्यक्ति रोड पर गिरकर अचेत हो गया। जिसको स्थानीयों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बहुवा रोड नहर पुलिया के समीप राधा नगर मोहल्ला निवासी रामपाल का 55 वर्षीय पुत्र शिव प्रताप किसी काम से देवीगंज मोहल्ला गया हुआ था। तभी वह अचानक रोड पर गिरकर अचेत हो गया तो स्थानीयों ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने जाँच कर उसे मृत घोषित कर दिया। और मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। लोगो का अनुमान है कि शिव प्रताप को हार्ट अटैक पड़ा है जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। वैसे मौत की वजह जो भी होगी वह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By