उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थारियाव थाना क्षेत्र के हसवा पुलिस चौकी क्षेत्र के एनएच 2 एकारी मोड़ पर एक साथ चार सौ भेड़ सड़क पार कर रही थी। तभी प्रयागराज की ओर से कानपुर की ओर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने भेडों को कुचल दिया। और चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुँचीं पुलिस ने भेड़ पालक से जानकारी लिया गया है। थाना क्षेत्र की हसवा पुलिस चौकी के अन्तर्गत सरायं सईद खां गाँव निवासी सर्वेश पाल पुत्र क्षतपाल एवं भिक्खू पाल पुत्र गंगा दीन पाल, गंगा विशुन पाल, लवकुश पाल आदि लोगों ने एक साथ अपने गाँव से जंगल में भेडों को चराई के लिए ले जा रहे थे। जैसे ही नेशनल हाईवे एकारी मोड़ की ओर ले जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे तभी प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक निकल रहा था।
सड़क पार कर रही साढे़ तीन सौ भेडों को ट्रक चालक कुचल होते हुए मौके से फरार हो गया है।जिससे नेशनल हाईवे एकारी मोड़ पर राहगीरों की भीड़ लग गईं। एक साथ लगभग 35 भेडों की सड़क हादसे में मौत हो गई ।सड़क पर भेडों के लाशों का ढेर लग गया। नेशनल हाईवे पर काफी दूर तक भेडों के मांश के टुकड़े बिखर गये हैं। जिससे सड़क का रंग लाल हो गया है। भेड़ पालकों के परिवार में कोहराम मच गया। भेड़ पालक सर्वेश पाल ने बताया कि थाने में लिखित तहरीर दी गई है। मौके पर रोते बिलखते हुए पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि प्रयागराज की तरह से तेज रफ्तार से आ रहें ट्रक चालक ने सड़क पार कर रही भेडों के ऊपर चढ़ा दिया।
op
और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। गांडी नंबर नोट किया गया है। इसी आधार पर गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। थाना प्रभारी आसुतोष सिंह ने बताया कि भेड़ पालक की तहरीर के अनुसार ट्रक चालक और गाड़ी मालिक का पता गाड़ी नंबर के आधार पर छानबीन किया जायेगा। और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
