उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के सोनही गांव में एक महिला ने संदिग्ध अवस्था मे ज़हरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी जानकारी महिला के पति को हुई तो पति सरकारी एम्बुलेंस से पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाँ डॉक्टर ने उपचार के बाद उसके पति को महिला को घर ले जाने की सलाह दी। महिला को घर लेजाने के बाद महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई तो पति दोबारा उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाँ डॉक्टर ने जाँच कर महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार हुसेनगंज थानां क्षेत्र के बेरागढ़ीवा गाँव निवासी राकेश कुमार की 28 वर्षीय पुत्री पुष्पा देवी की शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व राधानगर थानां क्षेत्र के सोनही गाँव निवासी स्व. रामधनी मौर्य के पुत्र संतलाल मौर्य के साथ हुई थी।
पुष्पा देवी का पति संतलाल मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता है। कल जब वह मजदूरी करने चला गया तो संदिग्ध अवस्था मे पत्नी पुष्पा देवी ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी जानकारी उसके पति को हुई तो तुरंत वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने पुष्पा देवी का उपचार किया। उसकी तबियत में सुधार होने के बाद दवाओं के साथ देख रेख की सलाह देते हुए डॉक्टर ने पुष्पा देवी को घर ले जाने की सलाह दी। घर जाने के बाद न जाने क्या हुआ जिससे पुष्पा देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तो पति संतलाल पत्नी के माइके फोन कर उसको दोबारा जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाँ डॉक्टर ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचे मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया। मइके वालो ने मृतिका पुष्पा देवी के ससुराली जनो पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही जेठ सन्तोष मौर्य पुत्र स्व. राम धनी, जेठानी रीता देवी पत्नी संतोष मौर्य, सास चंदा देवी पत्नी स्व.राम धनी उसको बराबर किसी न किसी बात को लेकर प्रताड़ित किया करते थे।
कल भी जब उनका पति मजदूरी करने चला गया तो दो सौ रुपए चोरी करने का आरोप लगाकर पहले उसको प्रताड़ित किया फिर उसको ज़हर खिला दिया जिससे पुष्पा देवी की मौत हो गई है। वही मृतिका के पति संतलाल ने भी अपनी माँ, भाई और भाभी पर अपनी पत्नी पुष्पा देवी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। संतलाल की यह दूसरी पत्नी थी इससे पहले उसकी शादी गाजीपुर थानां क्षेत्र के मीरापुर गाँव निवासी गुलाम मौर्य की पुत्री कौशल्या देवी से हुई थी जिससे एक 9 वर्षीय पुत्री काजल है वह पिता के साथ रहती है। कौशल्या देवी अपने पति को छोड़कर चली गई तो संतलाल ने पुष्पा देवी से विवाह किया जिससे दो पुत्रियों ने जन्म लिया एक 6 वर्षीय महिमा दूसरी 4 वर्षीय अनन्या जिनके सिर से माँ का साया उठ चुका है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
