उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के नगर निकाय आम चुनाव की मतगणना पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तुलसी इंटरमीडिएट कॉलेज बाबूगंज में की जाएगी। जहां पर नगर पंचायत कुंडा, प्रदेश की दूसरी सबसे पुरानी नगर पंचायत मानिकपुर, नवसृजित नगर पंचायत हीरागंज बाजार व डेरवा बाजार के चेयरमैन व सदस्य पद के उम्मीदवारों के मतदान की मतगणना सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। हां सभी प्रत्याशियों के मतदान के बाद 4 मई से बैलट बॉक्स में बंद भाग्य का फैसला होगा। शुक्रवार को मतगणना केंद्र तुलसी इंटर कॉलेज का नगर निकाय निर्वाचन प्रेक्षक सत्य प्रकाश व उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेते हुए अंतिम रूप दिया। जहां 13 मई शनिवार को सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी।
फोटो-मतगणना स्थल तुलसी इंटरमीडिएट कॉलेज बाबूगंज का निरीक्षण करते प्रेक्षक सत्य प्रकाश व एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By