उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में जरूरतमंद मरीज लक्खी पत्नी जय किशोर निवासी पीरनपुर सदर कोतवाली निवासी मरीज की जिला अस्पताल में भर्ती है। मरीज को रक्त की कमी है जिसके चलते मरीज को बी पॉजिटिव रक्त की अवश्यकता थी और जिले में बी पॉजिटिव की कमी के कारण मरीज के तीमारदार मरीज के तीमारदार सनी काफी परेशान थे संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य को मरीज की जरूरत के बारे में पता चलते ही
केस को सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया केस डालते ही ग्रुप के सदस्य करन चौधरी जो कि शादीपुर फतेहपुर निवासी है देर न करते हुए जिला अस्पताल के रक्तकेन्द्र पहुचकर मरीज लक्खी के लिए अपना नौवा स्वेछिक रक्तदान किया, जिससे मरीज के तीमारदार सनी को रक्त उपलब्ध हो सका, टीम की सक्रियता को देखते हुए विभागाध्यक्ष वार्ड वर्धन विसेन ने करन चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य गुरमीत सिंह शुभम वर्मा जिला अस्पताल से लैब टेक्नीशियन बृजेश, राजू कैथवास व दीपाली वर्मा उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
